Akshay Kumar की तरफ से फैंस को दिवाली का तोहफा. 'Ram Setu' को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस मिला।
2022-10-25 13,005 Dailymotion
अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म राम सेतु आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक अक्षय की राम सेतु की जमकर तारीफें कर रहे हैं. फिल्म को अभी तक पॉजिटिव रिस्पांस ही मिल रहा है। #akshaykumar #RamSetu #25october #boxoffice