¡Sorpréndeme!

Arunachal helicopter crash : राजस्‍थान के 3 फौजी बेटे एक साथ शहीद, विकास भांभू थे इकलौते बेटे

2022-10-22 34 Dailymotion

राजस्‍थान को यूं ही शूर वीरों की धरती नहीं कहते। जब-जब भी वतन पर मर मिटने की बारी आती है तो यहां के बहादुर फौजी बेटे हमेशा आगे रहते हैं। 21 अक्‍टूबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के गांव सिंगिंग में भारतीय सेना के हेलिकॉप्‍टर एचएएल रुद्र हादसे में राजस्‍थान के तीन जवानों ने एक साथ शहादत दी है। हादसे में कुल पांच जवान शहीद हुए हैं।