दमोह में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में वोट के बदले नोट देने का मामला सामने आया है...दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हारी हुई प्रत्याशी का बेटा जिला पंचायत सदस्यों से पैसे वापस मांगते हुए नजर आ रहा है। हारी हुई प्रत्याशी जमुना देवी का बेटा ऋषि लोधी वीडियो में कह रहा है कि - हमारा निवेदन यह है कि भैया जितने आपने हमसे ब्लैकमेल करके जितने हमने स्वेच्छा से दिए 20 लाख वो आप रखो, पर जो आपने हमसे नाटक करके लिए वो आपको कायदे से लौटाने चाहिए।