हाल ही में ब्रिटेन की पॉलिटीकल खबरें आपने खूब देखी और पढ़ी होंगी...लंबी चुनाव प्रक्रिया के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनीं... लेकिन, कुछ ही वक्त में उनकी सरकार खतरे में आ गई और लिज ट्रस को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. वो 45 दिनों तक पीएम रहीं, ये किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का सबसे छोटा कार्यकाल है. उनके इस्तीफे के बाद अब अगले हफ्ते नए प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव नेता का चुनाव होगा. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि लिज के इस्तीफे के बाद किसे ब्रिटेन का नया पीएम चुना जाएगा...