¡Sorpréndeme!

MPPSC के प्री- 2021 के रिजल्ट पर परीक्षार्थियों ने उठाए सवाल, लगाया धांधली करने का आरोप

2022-10-21 1 Dailymotion

गुरुवार, 20 अक्टूबर की रात को घोषित किए गए मप्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2021 और मप्र राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के रिजल्ट में कटऑफ का पेंच फंस गया है। परीक्षाओं में शामिल हुए परीक्षार्थियों ने रिजल्ट में मेल और फीमेल कैंडिडेट का कटऑफ समान होने पर सवाल उठाते हुए इसे असंवैधानिक बताया है और रिजल्ट को कोर्ट में चैलेंज करने की बात कही है।

#MPPSC #CandidatesraisedquestionsonMPPSC Pre-2021result