चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हुआ एक अजीब वाकया शेयर किया। लक्ष्मण सिंह ने यह वाकया बताते हुए बीजेपी नेता पर आरोप भी लगाया। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा- मेरी विधान सभा में एक बीजेपी नेता ने वेटरनरी डॉक्टर से कहा,"किसी भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता का काम मत करना",डॉक्टर बोला,"महोदय मैं जानवरों का डॉक्टर हूं,कैसे पता करूं कौनसी भैंस,गाय,बकरी कांग्रेस की है या बीजेपी की!