¡Sorpréndeme!

UK PM Liz Truss Resign: वादा पूरा नहीं करने और गलत नितियों पर घिरी लीज़ ट्रस ने दिया इस्तीफाI Rishi Sunak

2022-10-20 231 Dailymotion

"यूके की सत्ता में बड़ा भूचाल आया है. महज 45 दिन में यूके की प्राइम
मिनिस्टर लीज़ ट्रस ने आज अपना इस्तीफा दे दिया. ट्रस के फैसले को लेकर
पार्टी काफी नाराज़ थी और पिछले एक हफ्ते से उनके ऊपर दवाब बनाया जा रहा
था. ट्रस अगर आज इस्तीफा नहीं देती तो उन्हें कुर्सी के हटाया भी जा सकता
था.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने अपने सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर
मीडिया से कहा- मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नहीं
कर सकी। इसका अफसोस है। किंग चार्ल्स को मैंने इस बारे में जानकारी दे दी
है। पार्टी और खुद की फजीहत के बीच भी लिज पिछले हफ्ते चुप रहीं थीं।
हालात, ये हुए कि विपक्ष ने उन पर संसद में बेंच के नीचे छिपने का तंज तक
कस दिया।

#UKPM #LizTrusResigns #RishiSunak #LizTruss #UK #PrimeMinister #UKPMResigns #Britain #British #London #HWNews