¡Sorpréndeme!

Bilkis Bano मामले पर Amit Shah के इस्तीफे की मांग, Congress नेता Siddharamaih का ट्वीट I Gujarat

2022-10-20 24 Dailymotion

कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने मंगलवार को बिलकिस बानो मामले के दोषियों को रिहा करने को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला। सिद्धारमैया ने कहा, बिलकिस बानो मामले में दोषियों को रिहा करने का भारत के गृह मंत्री का आदेश भारतीय भाजपा नेताओं की क्रूर मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने इन अमानवीय गिद्धों को क्षमादान देकर पूरे देश को शर्मसार किया है। उन्होंने मांग की कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

#BilkisBano #Karnataka #SupremeCourt #AmitShah #BJP #Congress #Siddharamaih #Delhi #Congress #HWNews