भारत ने परमाणु हमले से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है...पिछले दिनों भारत ने बंगाल की खाड़ी में INS अरिहंत पनडुब्बी से...K-15 SLBM मिसाइल लॉन्च की... इस मिसाइल ने 750 किलोमीटर दूर टारगेट को तबाह कर दिया...इसकी लॉन्चिंग के साथ ही भारत दुनिया का छठा ‘न्यूक्लियर ट्रायड’ देश बन गया है... यानी अब हम पानी के अंदर से भी परमाणु हमला करने में सक्षम है...तो चलिए जानते हैं कि न्यूक्लियर ट्रायड क्या है और यह कैसे काम करता है...