¡Sorpréndeme!

T-20 World Cup के वो पांच रिकॉर्ड जो आजतक नहीं टूटे, क्या बार टूट जाएंगे ?

2022-10-19 12 Dailymotion

T 20 World Cup 2022: इस वक्त पूरे देश में वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की धूम हैं.... क्रिकेट का रोमांच हर इंसान पर छाया हुआ है....वर्ल्ड कप के शुरुआती दो दिन के अंदर ही बड़े उलटफेर हो गए....नमीबिया (NAM Vs SL) ने श्रीलंका जैसे टीम को पटक दिया..... स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज (SCO Vs WI) को मात दे डाली... इसीलिए दुनिया उन पांच रिकॉर्डों (t 20 World Cup Records) के टूटने की चर्चा करने लगी है.... जिन्हे आजतक कोई नहीं तोड़ पाया...