¡Sorpréndeme!

युवक को लगा भूत! गाड़ी से उछलकर खंभे पर चढा, बिजली के तारों पर करने लगा स्टंट

2022-10-19 1 Dailymotion

Electricity की 11 केवी अर्थात करंट की हाईटेंशन लाइन के तारों पर झूलता यह युवक मानसिक रुप से बीमार है। परिजन का दावा है कि उसे ऊपरी बाधा है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो परिजन का मानना है कि उसके शरीर में कोई भूत घुसा हुआ है, जिस कारण वह इस तरह की हरकतें करने लगता है। परिजन उसे पूजा-पाठ और झाड़फूंक कराने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम मंदिर लेकर गए थे। रास्ते में लौटते समय दमोह जिले के बटियागढ़ इलाके में वह गाड़ी से कूंदकर खंभे पर चढ़ गया। उसने अपने कपड़े तक उतारकर फेंक दिए थे। बहरहाल गनीमत यह रही कि जब युवक बिजली के तारों पर चढ़, झूलकर करतब कर रहा था, उस समय बिजली की सप्लाई गुल थी, अन्यथा उसकी जान निकल जाती।