¡Sorpréndeme!

Chapra Viral Video: मैदान पर औंधे मुंह गिरे पूर्व विधायक विनय सिंह फिर फूटा पटाखा

2022-10-19 194 Dailymotion

Chapra Viral Video: सोनपुर से पूर्व विधायक विनय सिंह के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बिहार के छपरा ज़िला का है। जहां उन्होंने पटाखा जलाया और पीछी की तरफ भागे। इधर वह मैदान पर धड़ाम से गिड़े उधार पटाखा भड़ाम से फूट गया। यह वीडियो देखने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी आ रही है। वहीं कुछ लोगों के सवाल हैं कि विधायक पटाखा क्यों फोड़ रहे थे, वहीं एक ने कहा कि पटाखे से डर लगता है तो जलाते ही नहीं, एख ने सवाल किया कि वीडियो कब का है। वही एक ने कहा कि विधायक वहां क्यों गए थे। आइए वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से जानते हैं ।