मऊ के कम्पोजिट विद्यालय सलेमपुर, देवलास का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल के गुरुजी बच्चों को पहाड़ा याद करवा रहे हैं। वो भी गाते और झूमते हुए। गुरुजी का पहाड़ा याद कराने का ये अंदाज वायरल हो गया है।
#maunews #viralvideo #schoolteachervideoviral