¡Sorpréndeme!

TI से शराब अहाता बंद करवाने का बोल रही थी उमा भारती, समर्थक बोला-आप आदेश करो दीदी कल ही आग लगा दूंगा

2022-10-19 1 Dailymotion

Uma Bharti Update : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने नशा मुक्ति अभियान और शराबबंदी को लेकर सख्त रुख अपना लिया है। कल उन्होंने भोपाल के अयोध्या नगर थाने के पास मंदिर के सामने स्थित शराब की दुकान को बंद करवाया। इसके बाद आज वे भोपाल के करोंद चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंची। जहां उमा ने मंदिर में पूजा अर्चना की। बता दे उमा भारती के पहुंचने की खबर लगते ही अहाता बंद हो गया था। इसके बाद लौटते समय उमा भारती करोंद के टीआई( थाना प्रभारी) से अहाता बंद करवाने की बात कह रही थी। इसी दौरान उनके समर्थक ने कहा कि दीदी आप आदेश करो तो कल ही आग लगा दूंगा। हालांकि उमा भारती ने उससे कहा कि कानून को हाथ में नहीं लेना कृष्णा। कानून को उतना हाथ में लो जितना आप की मर्यादा आपको अलाऊ करती है।