¡Sorpréndeme!

लायर्स एसोसिएशन का हो रहा मतदान,20 पदों के लिए 6460 मतदाता करेंगे मतदान

2022-10-18 2,858 Dailymotion

लायर्स एसोसिएशन के 67 प्रत्याशियों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जा रहा है। प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ भी नहीं लगने दी जा रही है। पुलिस लगातार अनाउंसमेंट कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रही है। डीएवी कॉलेज में मतदान कराया जा रहा है। वोटिंग स्थल से 100 मीटर दूरी पर ही समर्थकों को पूरी तरह रोक दिया जा रहा है। 2 जगहों पर मेटल डिटेक्टर से जांच कर ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं समर्थक लगातार पर्चियां उड़ा, नारेबाजी कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। 20 पदों की कार्यकारिणी के लिए 6460 मतदाता मतदान करेंगे। जिसके लिए 67 प्रत्याशी मैदान में हैं।
#upnews #kanpurnews #lawyersassociation