¡Sorpréndeme!

Siddharthnagar Flood : Siddharthnagar में बाढ़ का कहर, अब तक नौ लोगों की हो चुकी है मौत

2022-10-18 4,449 Dailymotion

सिद्धार्थनगर जिले में अब तक बाढ़ में डूबने से नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें बांसी तहसील में दो, डुमरियागंज में पांच और इटवा में दो मौत शामिल है। वहीं बाढ़ प्रभावित गांवों की तादाद 543 हो गई है, इसमें 359 गांव मैरूंड है। राप्ती नदी में उफान के बाद मटियरिया डीह सहित प्राथमिक विद्यालय भी चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया है। इससे यहां के लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है...

#SiddharthnagarFlood #ninepeopledied #floodnews