¡Sorpréndeme!

जयपुर पटवार संघ के चुनाव संपन्न, नरेंद्र सिंह कविया फिर बने अध्यक्ष

2022-10-17 30 Dailymotion

जयपुर पटवार संघ के चुनावों में एक बार फिर नरेंद्र सिंह कविया और उनका पैनल विजयी रहा है। चुनाव में जयपुर पटवार संघ के कुल 138 में से 124 मतदाता पटवारियों ने मतदान किया। मतगणना में नरेंद्र कविया को 95 वोट मिले।