#bharatjodoyatra #rajasthan #rahulgandhi #rahulgandhi #congress
साधु-संत यात्रा करते हैं तो रास्ते में आराम करते हैं, लेकिन राहुल गांधी बिना थके रोजाना 25 किमी. चल रहे हैं। यह यात्रा बहुत कठिन और संघर्षमयी है, आज तक ऐसी यात्रा नहीं हुई... ये मैं नहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलेत कह रहे है... दरअसल, राजस्थान में हुए सियासी बवाल के बाद पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक के बेल्लारी में राहुल गांधी से मुलाकात की .