¡Sorpréndeme!

Uttar Pradesh News:Mulayam Singh के निधन की खबर पाकर पैदल ही सैफई निकल पड़ा 'नेताजी' का मासूम समर्थक

2022-10-16 9 Dailymotion

Uttar Pradesh News:समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्‍यमंंत्री Mulayam Singh के निधन के बाद उनके समर्थकों पर जैसे दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा हो...लाखों समर्थक, नेताजी के निधन की खबर पाकर सैफई पहुंचे थे...लेकिन इन लाखों समर्थकों में एक मासूम समर्थक भी ऐसा है जिसने ये इस दुखद खबर को सुनते ही है बिना घर पर बताए सैफई के लिए निकल पड़ा और वो भी पैदल ही...करीब 500 किलोमीटर दूर महराजगंज के नौतनवा से ये बच्चा पैदल ही सैफई के लिए चल पड़ा इस बच्चे का नाम है नवरत्‍न और इसकी उम्र महज 10 साल है
#mulayamsinghyadav #akhileshyadav #uttarpradeshnews