¡Sorpréndeme!

Uttar Pradesh Madarsa Survey: Muradabad में चिन्हित किये गए अवैध मदरसे I Gonda I Muzaffarnagar

2022-10-15 299 Dailymotion

यूपी में मदरसा सर्वे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी जारी है. विपक्ष सरकार पर सर्वे को लेकर हमलावर है. वहीं, सरकार का कहना है कि यह सर्वे मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को अच्छा बनाने और यहां पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है. अब मदरसों का 80 फीसदी सर्वे पूरा किए जाने की बात कही जा रही है. बाकी का काम 20 अक्टूबर तक खत्म किए जाने का दावा किया जा रहा है. कुल 6502 मदरसे चिन्हित किए गए जो गैर मान्यता प्राप्त निकले.

#UttarPradesh #YogiAdityanath #BJP #Muradabad #Gonda #muzaffarnagar #HWNews