#pakistannews #hospital #murdernews #pakistan #imrankhan
पाकिस्तान के मुल्तान जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वहां पर एक अस्पताल की छत से 500 सडे़-गले शव बरामद हुए हैं. अधिकतर शवों के अंदरूरी अंग गायब मिले हैं. कई शवों के बॉडी पार्ट निकालकर उन्हें ढंग से सिला भी नहीं गया था. जिन लोगों के शव मिले हैं, उनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं.