¡Sorpréndeme!

इंदौर से अलीगढ़ के होटल में प्रेमी से मिलने पहुँची महिला ने काटी हाथ की नस, किया हाईवोल्टेज ड्रामा

2022-10-15 10,561 Dailymotion

अलीगढ़ के थाना गाँधी पार्क इलाके के रोडवेज बस स्टैंड के पास रूबी होटल में देर रात एक महिला ने अपने हाथ की नस काट कर जमकर हंगामा काटा। बताया गया है कि उक्त महिला इंदौर की निवासी है। जो कि यहाँ अलीगढ़ के धौर्रा माफी में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने के लिए आई हुई थी। दोनों ही कथित प्रेमी युगल रूबी होटल में रुके हुए थे

#aligarhnews #yugalpremi #aligarhpolice