¡Sorpréndeme!

अवैध अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुल्डोजर

2022-10-14 11 Dailymotion

ब्रेकिंग न्यूज़

कानपुर नगर निगम का चला अतिक्रमण । कानपुर नगर में स्थित फैक्ट्री एरिया मलिक पेट्रोल पंप के ठीक सामने site5 को जाते हुए रोड पर कानपुर नगर निगम का बुलडोजर चला, जिस पर फुटपाथ पर अवैध कब्जे झोपड़पट्टी और दुकानों का चालान किया गया और उनका ध्वस्त किया गया। मौके पर नागरिक पार्षद माननीय जेपी पाल और उच्च नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे।

कानपुर से संवाददाता रामवीर कुशवाहा की रिपोर्ट