¡Sorpréndeme!

अग्निवीर बनने विग पहनकर पहुंचा कैंडिडेट, हाइट बढ़ाने एड़ी में गत्ता भी चिपकाया; सेना ने कर दिया फेल

2022-10-14 127 Dailymotion

सागर में इन दिनों अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है। युवा कैंडिडेट्स सिलेक्शन के लिए कई तरह के जुगाड़ कर रहे हैं। भर्ती के दौरान सेना ने ऐसे ही दो 2 कैंडिडेट्स को फर्जीवाड़ा करते हुए पकड़ा है। दोनों ने अपनी हाइट ऊंची दिखाने के लिए जुगाड़ किया था। एक ने अपनी एड़ी में गत्ता चिपकाया तो दूसरा विग पहनकर भर्ती में पहुंच गया। हालांकि दोनों युवा अपनी लंबाई बढ़ाने के चक्कर में पकड़े गए और उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया।