¡Sorpréndeme!

मप्र में हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई केवल दिखावा है, जानकार ऐसा क्यों मानते हैं ?

2022-10-13 10 Dailymotion

मप्र में नशे के खिलाफ कार्रवाई के मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए... खासतौर पर हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस सख्त नजर आई... लेकिन ये सख्ती केवल दिखावे की है... वो इसलिए क्योंकि यदि वाकई में हुक्का बार बंद करने है तो सरकार को कानून में संशोधन करना पड़ेगा। मौजूदा कानून इतना लचर है कि इसके तहत हुक्का बार संचालक 500 रु. का जुर्माना भरकर छूट जाते हैं।