अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले सपा के संभल से सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का एक बार फिर से विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... सपा नेता अपने बयान में कहते दिख रहे हैं कि इस्लाम में बेपर्दा होना मना है। सरकार इस्लाम के मामलों में दखल देकर माहौल खराब करना चाहती है। हिजाब न होने से हालात बिगड़ते हैं और महिलाओं की आवारगी बढ़ती है। सांसद ने कहा कि सरकार रोजगार और अन्य मुद्दों पर काम करने के बजाए इस्लाम में दखल दे रही है... सपा नेता यहीं नहीं रुकते हैं बल्कि आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि आरएसएस ने पहले ही देश का माहौल खराब किया हुआ है
#upnews #hijabban #ShafiqurRahman