बाड़मेर. स्थानीय रामस्नेही रामद्वारा के संत रामस्वरूपशास्त्री की प्रथम बरसी के अवसर पर त्रिदिवसीय सत्संग के आयोजन में बाड़मेर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा के पीठाधीश्वर स्वामी रामदयाल का स्वागत कर शोभायात्रा निकाली गई।