दिवंगत विधायक की पत्नी पर शिंदे गुट में शामिल होने का दबाव ऋतुजा लटके को मंत्रिपद का भी ऑफर दिया गया
2022-10-12 69,704 Dailymotion
मुंबई में अंधेरी विधानसभा का उप चुनाव होने जा रहा है. उद्धव ठाकरे गुट दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को अपना उम्मीदवार बनाना चाह रहा है. लेकिन शिंदे गुट की ओर से ऋतुजा लटके पर दबाव है कि वह उनकी तरफ से चुनाव लड़ें.