Election Commission:ठाकरे गुट का मशाल चुनाव चिन्ह भी जाएगा? समता पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
2022-10-12 57 Dailymotion
उद्धव ठाकरे को नया चुनाव चिन्ह मशाल देकर चुनाव आयोग की टेंशन बढ़ गई है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को जो ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह दिया है, उसे लेकर विवाद पैदा हो गया है. इस चुनाव चिन्ह पर समता पार्टी ने अपना दावा किया है.