¡Sorpréndeme!

Bandhavgarh Tiger Reserve: शावकों के साथ दिखी बाघिन तारा, रोमांचित हुए जंगल सफारी कर रहे पर्यटक

2022-10-11 1,340 Dailymotion

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी कर रहे सैलानी उस समय रोमांचित हो उठे, जब कच्चे रास्ते पर अचानक झाड़ियों से निकलकर शावक के साथ बाघिन तारा सामने आ गई। कच्चे रास्ते पर कुछ समय चहलकदमी करने के शावक झाड़ियों में घुस गया फिर बाघिन तारा भी झाड़ियों में गुम हो गई। एक सैलानी ने इस दौरान अपने कैमरे से चहलकदमी करती शावक के साथ तारा बाघिन की वीडियो बना ली। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।