यह तय है कि कब, कहां और किसको मौत आ जाए कोई नहीं जानता, मगर राजस्थान के अलवर जिले के कठूमर उपखंड के खेरली की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी मौत का समय खुद बताकर सबको चौंका दिया। यहीं नहीं बल्कि उसने दावा किया कि तय वक्त पर अचानक धरती फटेगी और वह उसमें समा जाएगी। महिला ने बताए समय पर अपने प्राण त्यागे या नहीं? यह बात आप स्टोरी में आगे जान पाओगे। हालांकि लोग पूरे मामले को अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं।