¡Sorpréndeme!

महाकाल लोक पर सियासत, उद्घाटन के पहले बीजेपी-कांग्रेस में मची श्रेय लेने की होड़!

2022-10-11 49 Dailymotion

प्रधानमंत्री आज महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस में महाकाल कॉरीडोर के निर्माण पर श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि यह प्रोजेक्ट उनकी सरकार की देन है। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट किया- मुख्यमंत्री के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से 17 अगस्त 2019 को ट्वीट हुआ है जिसमें कमलनाथ जी द्वारा महाकाल के लिये 300 करोड़ की योजना शुरू करने की बात है। यानी महाकाल लोक के दिव्य और भव्य स्वरूप के उद्धाटन के पहले प्रदेश श्रेय लेने की राजनीति शुरू हो गई है। उधर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन दावों को गलत बताते हुए कहा है कि कमलनाथ जी को झूठ बोलने का शगल है। कांग्रेस महाकाल लोक में भी राजनीति कर रही है।