महाराष्ट्र में शिवसेना का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अब उद्धव ठाकरे के समर्थन में कथित तौर पर 4682 मिले हैं. यह सभी हलफनामे बांद्रा मेट्रो पोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर एक दुकान में रखे थे. इस संबंध में बीएआरसी के एक रिटायर्ड अधिकारी ने निर्मल नगर थाने में शिकायत दी है.