¡Sorpréndeme!

चौपाल से चुनाव मैदान में उतरे रजनीश किमटा की बेटी सेजल भी पापा की मदद करने मैदान में उतरीं

2022-10-10 23 Dailymotion

चौपाल से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा का चुनाव खासा रोचक हो गया है। प्रदेश की राजनीति में पहले नेता किमटा हैं, जिनका अपना हेलीकॉप्टर है। और चौपाल में अपने हेलीकॉप्टर में आते जाते रहते है। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के करीबी किमटा लोगों में अपनी जीवन शैली की वजह से खासे लोकप्रिय है। व अपनी सभाओं में पहाड़ी नाटी पर थिरकने से कभी परहेज नहीं करते।
#himachalelection2022