40 पहले सैफई के अस्पताल में मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता (Mulayam Singh Yadav Sadhana Gupta) की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी....9 जुलाई 2022 को साधना का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हुआ था.....और 92 दिन बाद उसी मेदांता अस्पताल में अब मुलायम सिंह यादव ने भी आखिरी सांस ली है...चलिए आपको मुलायम और साधना की प्रेम कहानी दिखाते हैं.