¡Sorpréndeme!

Bank Robbery Money Heist से सीख लेकर बैंक मैनेजर ने बैंक से उड़ाए 30 करोड़ रुपए I Maharashtra I Dombivli

2022-10-09 25 Dailymotion

जुलाई महीने में मुंबई से सटे डोंबिवली के आईसीआईसीआई बैंक की तिजोरी से 12 करोड़ रुपए की चोरी की घटना सामने आई थी. इस पूरी चोरी के सूत्रधार को पकड़ने में मानपाड़ा पुलिस को कामयाबी मिली है. इस मामले में पुलिस ने इसरार कुरैशी, अहमद खान और अनुज गिरी को पुलिस ने अरेस्ट किया था. इस टोली का सरदार और पूरी प्लानिंग करने वाला मुख्य आरोपी बैंक कस्टोडियन ही निकला. इस मुख्य सूत्रधार अल्ताफ शेख और उसकी बहन नीलोफर को अरेस्ट किया गया है. अल्ताफ ने यह पूरी वारदात मनी हाइस्ट वेब सीरीज को देखकर अंजाम दिया.

#BankRobbery #ICICIBank #BJP #MoneyHeist #Mumbai #Kolhapur #HWNews #MumbaiPolice #HWNews