¡Sorpréndeme!

क्रीमिया-रूस को जोड़ने वाले पुल पर हुआ धमाका भीषण धमाके से पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

2022-10-08 8 Dailymotion

रूस और क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले पुल में आज सुबह बम विस्फोट हुआ था. इस पुल का आधा हिस्सा टूटकर वहीं गिर गया. रूसी जांच टीम से अहम जानकारी मिली है. क्रिमिया ब्रिज पर हमला करने वाला उसी विस्फोट में मारा गया.