छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं के ज़िला स्तर और राज्य स्तर पर टॉपर रहे बच्चों को बतौर ईनाम हैलीकाप्टर में जॉय राईड कराई गई...सीएम बघेल ने राजपुर में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत यह ऐलान किया था कि...प्रावीण्य सूची में आए बच्चों को हैलीकाप्टर में घुमाया जाएगा...इसी घोषणा के तहत 125 छात्र-छात्राओं को हैलीकाप्टर में घुमाया गया...सात सीटर हैलीकाप्टर में एक बार में सात विद्यार्थियों ने सैर की...
#ChhattisgarhGovernmentNews #CMBhupeshBaghel #tookahelicoptertourtomeritoriousstudents