¡Sorpréndeme!

Amar Ujala Poll: क्या Nitin Gadkari को देश का Prime Minister बनना चाहिए ? लोगों ने दी अपनी राय

2022-10-08 59 Dailymotion

Amar Ujala Poll: Maharashtra के एक किसान नेता ने पिछले दिनों संघ नेतृत्व को एक पत्र लिखा था, जिसमें Nitin Gadkari को Prime Minister बनाए जाने की मांग की गई थी। इस बाबत पूछे जाने पर खुद Gadkari का कहना है, 'मैं जहां हूं, वहां खुश हूं। इस बात की कोई संभावना नहीं है।' पीएम मोदी की जगह प्रधानमंत्री पद के लिए एनडीए का चेहरा बनाए जाने की संभावना को गडकरी ने स्पष्ट तौर पर खारिज कर दिया। यही नहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर से चुनाव में जीत हासिल करेंगे
#nitingadkari #loksabhaelection2024 #pmmodi #amarujalanews