एनएच 148 डी पर स्थित नैनवां के कीरो का झोपड़ा में 80 वर्षीय वृद्धा उच्छबी बाई का पैर काटकर चांदी की कड़ी व कडूल्या निकालकर ले जाने की वारदात को खोलने की मांग को लेकर शुक्रवार को नैनवां में कंवरजी की छतरियों पर सर्व समाज की बैठक हुई।