¡Sorpréndeme!

Congress President Election: अपने गृह राज्य Keralaसे Shashi Tharoor को नहीं मिल रहा कोई खास समर्थन

2022-10-07 1 Dailymotion

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के सामने समर्थकों का सूखा जारी रहा। गुरुवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में थरूर 700 से ज्यादा डेलीगेट्स का समर्थन हासिल करने पहुंचे थे, लेकिन उनसे मुलाकात के लिए चुनिंदा लोग ही पहुंचे। कांग्रेस के शीर्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है।

#congresspresidentelection #shashitharoor #mallikarjunkharge