¡Sorpréndeme!

इंजन से नहीं निकला तो युवाओं ने निकाल दिया बावड़ी से पानी

2022-10-06 26 Dailymotion

अलसुबह निकला मासूम का शव
इकलौता था बेटा
टोंक. पुरानी टोंक थाना क्षेत्र स्थित दरियाशाह की बावड़ी में डूबने से 12 साल की एक मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक खिड़की दरवाजा निवासी खुशनसीब (12) पुत्र अखलाख है। वह बुधवार शाम नहाने की कहकर घर से निकला था।