¡Sorpréndeme!

Big Boss 16 Abdu Rozik: सिंगर, MMA फाइटर या टिक टॉकर कौन हैं बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक

2022-10-06 2 Dailymotion

Big Boss Abdu Rozik:'बिग बॉस' के 16 वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है... हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस का थीम अलग है... इस बार बिग बॉस का थीम का नाम सर्कस दिया गया है... 27 सितंबर से शुरु हुए इस शो में कंटेस्‍टेंट अब्दू रोजिक की खुब चर्चा हो रही है... बाहर के लोग उनके फैन तो हैं ही... शो के दूसरे कंटेस्‍टेंट भी उनके फैन हो गये हैं... ऐसे में उनको लेकर गूगल पर काफी चीजें सर्च की जा रही हैं... जैसे अब्दू रोजिक कौन हैं...