उद्धव ठाकरे ने की शिवाजी पार्क में दशहरा रैली दशहरा रैली में विरोधियों पर जमकर बरसे उद्धव
2022-10-05 6,733 Dailymotion
उद्धव ठाकरे ने आज शिवसेना की दशहरा रैली में एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी पर जोरदार हमला किया. मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित की गई इस रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘गद्दार को गद्दार ही कहूंगा. वरना और क्या कहूं. आज भी कहूंगा, कल भी कहूंगा.