¡Sorpréndeme!

चमत्कारः नर्मदा में डूबीं बुजुर्ग, दिन-रात लहरों से किया संघर्ष, 18 घंटे बाद जीवित लौट आईं

2022-10-05 17 Dailymotion

सागर, 5 अक्टूबर। कहते हैं जाको राखे साईंया, मार सके न कोए, बाल न बाको कर सके, जो जग बैरी होये... कुछ ऐसा ही चमत्कार नवरात्र के दौरान मां नर्मदा ने दिखाया है। दरसअल सागर नर्मदा नदी के बरमान घाट पर दो दिन पहले एक बुजुर्ग महिला पैर फिसलने के बाद नर्मदा नदी कि तेज धारा में समा गई, उसे बचाने का प्रयास मौके पर मौजूद लोगों ने किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इधर पूरे 18 घंटे बाद उसी महिला को बरमान से 58 किलोमीटर दूर रायसेन जिले में उदयपुरा के धरमपुरा घाट पर युवकों ने जिंदा बचा लिया। महिला उस वक्त भी नदी के पानी में जिंदगी के लिए हाथ पैर चला रही थी। लोग से नर्मदा मां की कृपा और चमत्कार मान रहे हैं।