¡Sorpréndeme!

Abu Dhabi : Abu Dhabi में अजान के साथ बजेंगी घंटियां, जानिए क्या है अबू धाबी के मंदिर की खूबियां ?

2022-10-04 130 Dailymotion

दशहरे से ठीक पहले UAE में रह रहे हिंदू और सिख समुदाय के लिए एक बड़ी सौगात के तौर पर दुबई में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया है. 3 साल में बनाए गए इस भव्य मंदिर की खासियत ये है कि इसके प्रार्थना कक्ष में 16 देवी देवताओं की प्रतिमा है. जिसमें भगवान शिव, कृष्णा, गणेश, देवी महालक्ष्मी शामिल है.
#newsnation #uae #abudhabi