¡Sorpréndeme!

Jammu Kashmir DGP Hemant Lohia की गला रेत कर हत्या, नौकर फरार, Gujarat में गरबा उत्सव में पथराव

2022-10-04 2 Dailymotion

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir )के जेल के पुलिस महानिदेशक हेमंत लोहिया (hemant lohia) सोमवार देर रात जम्मू (Jammu)के बाहरी इलाके उदयवाला (udaywala)इलाके में अपने घर में मृत पाए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को उनके नौकर पर शक है, जिसका पता नहीं चल रहा है। पुलिस को जसीर (jasir) नामक नौकर की तलाश है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) लोहिया का गला रेता गया था और उनके शरीर पर जलने के निशान भी थे।सिंह ने बताया कि संदिग्ध ने हेमंत लोहिया के शव को आग लगाने का भी प्रयास किया। लोहिया को अगस्त में केंद्रशासित प्रदेश के जेल महानिदेशक के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया गया था।