दशहरे पर होगा फैसला किसके गुट में कितनी जान उद्धव और एकनाथ शिंदे की जी-तोड़ तैयारी
2022-10-03 39,865 Dailymotion
महाराष्ट्र में दशहरा रैली का मंच तैयार है। दो गुटों में बंट चुकी शिवसेना की यह परंपरागत रैली पहली बार दो अलग-अलग मैदानों में होने वाली है। बुधवार को एक तरफ जहां, उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में अपने गुट के कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे होंगे।