¡Sorpréndeme!

सावधान! अगर बना रहे है OTT Platforms पर Fake Account, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

2022-10-03 2 Dailymotion

कई बार कुछ लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे कि WhatsApp, Telegram ऐसी ऐप्स जिनसे इंटरनेट कॉलिंग की जा सकती है, उन पर अपने असली नाम या पहचान को छुपाए रखते हैं और एक नकली नाम या पहचान का इस्तेमाल करते हैं. जब फर्जी नाम के साथ अकाउंट का इस्तेमाल किया जाता है तो दूसरे लोगों को इससे परेशानी होती है, अनजान नंबर से कॉल आने पर पता ही नहीं लग पाता कि कौन उन्हें कॉल कर रहा है. कई बार फर्जी पहचान के साथ ऐसे लोग साइबर फ्रॉड से भी जुड़े होते हैं ऐसे में धोखाधड़ी के केस में उन्हें ट्रैक करना और भी मुश्किल होता है. अभी तक इंटरनेट कॉलिंग ऐप्स पर फर्जी नाम और आईडी का इस्तेमाल रोकने के लिए कोई भी कानून नहीं था. इसलिए सरकार द्वारा पेश किया नया टेलिक्म्युनिकेशन बिल यूजर्स यानि आपकी सुरक्षा के लिए लाया जा रहा है.
 
#NewsNation #NewsNationBusiness #NewTelecomBill #NewTelecomBill2022 #InternetCallingApps #TelecomBill