दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत सीरीज की तीसरी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई...भारत में सेमी हाई स्पीड से चलने वाली वंदे भारत सीरीज की ये तीसरी ट्रेन है. इसे वंदे भारत 2.0 भी कहा जा रहा है.वंदे भारत नाम भले ही एक हो लेकिन इस बार की ट्रेन में बहुत से बदलाव किए गए हैं. जिस तरह से स्मार्टफोन बदलाव के साथ लॉन्च किए जाते हैं...इसी तरह वंदे भारत ट्रेन भी अपग्रेड होकर नए वर्जन के साथ आई है...यह ट्रेन पैसेंजर को हवाई जहाज में सफर करने जैसा एक्सपीरियंस मुहैया कराएगी...ऐसे में आईए जानते हैं इसकी खासियत...